टैक्सी ड्राइवर के लिए शुरू की गई नई सेवा
Ajman Transport Authority के द्वारा टैक्सी ड्राइवर के लिए नई सेवा शुरू की गई है जिसके अनुसार ‘cabby’ application का पायलट फेस लॉन्च किया गया है। बताया गया है कि इस पहल का मकसद अलग-अलग कंपनियों में काम करने वाले ड्राइवर के परफॉर्मेंस को बढ़ाना है।
बताया गया है कि इसकी मदद से वह अच्छी तरह से काम भी कर पाएंगे और उनका समय भी बेचेगा। अथॉरिटी के सपोर्ट सर्विस कॉर्पोरेशन के Executive Director, Rasha Khalaf Al Shamsi के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि अजमान के टैक्सी ड्राइवर के लिए “Cabby application” एक प्रायमरी प्लेटफार्म है।
सभी तरह के स्मार्टफोन में काम करेगा यह एप
इस बात की जानकारी दी गई है कि यह ऐप सभी तरह के स्मार्टफोन में काम करेगा। इसकी मदद से टैक्सी ड्राइवर को तुरंत ही जानकारी प्राप्त हो जायेगी जिससे उनका समय बचेगा।