सीजनल कामगारों को हायर करने की प्रक्रिया बनाई जा रही है आसान
सऊदी में Ministry of Human Resources and Social Development (MHRSD) के द्वारा हज सीजन के दौरान सीजनल कामगारों को हायर करने की प्रक्रिया को और भी आसान बना दिया गया है। इसके लिए अधिकारियों के द्वारा “Ajeer Al-Hajj” नामक प्रोग्राम लॉन्च किया गया है। मंत्रालय के प्रवक्ता Muhammad Al-Rizqi ने कहा है कि इसकी मदद से लोगों को आसान सीजनल जॉब दिया जाएगा।
“Ajeer Al-Hajj” नामक प्रोग्राम की मदद से कामगारों को आसानी से किया जा सकेगा हायर
इस बात की जानकारी दी गई है कि “Ajeer Al-Hajj” नामक प्रोग्राम की मदद से कामगारों को आसानी से हायर किया जा सकेगा। इसकी मदद से तीर्थ यात्रियों को दी जाने वाली सेवाओं को भी बेहतर किया जा सकेगा।
आसानी से इस प्लेटफार्म की मदद से जॉब के लिए कर सकते हैं आवेदन
इस बात की जानकारी दी गई है कि सऊदी नागरिक या प्रवासी “Ajeer” portal की मदद से आसानी से सीजनल जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं। यानी कि यह ऐप जॉब की तलाश कर रहे युवकों और जॉब प्रदान कर रहे संस्थानों के बीच एक ब्रिज का काम करेगा।