लाखों रुपए की ठगी की गई
गोरखपुर में एक छात्र के साथ लाखों रुपए की ठगी की गई है। मिली जानकारी के अनुसार गोरखपुर विश्वविद्यालय में मास्टर्स कर रहे छात्र के साथ इस ठगी की घटना को अंजाम दिया गया है। पीड़ित देश मामले में थाने में शिकायत दर्ज कराई है और बताया है कि फेसबुक पर दोस्ती करने के बाद एक महिला ने उसके साथ ठगी की है।
फेसबुक पर हुई दोस्ती ने लूट लिया
पीड़ित ने दर्ज शिकायत में अपनी आप बीती सुनते हुए बताया कि फेसबुक पर एक यूक्रेन की महिला के साथ उसकी दोस्ती हुई थी। महिला ने कहा था कि वह युवक को कुछ गिफ्ट भेजना चाहते हैं जिसके लिए एडवांस में पेमेंट करना होगा। एडवांस पेमेंट के नाम पर उस महिला ने उस युवक से 83 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए।
इसके कुछ दिन बाद कहा गया कि गिफ्ट को प्राप्त करने के लिए 3 लाख 33 हजार रुपये जमा करने होंगे। इसके बाद भी कई कस्टम ड्यूटी के नाम पर छात्र से लाखों रुपए लिए जाते रहे। बाद में पीड़ित को महसूस हुआ कि उसके साथ ठगी की गई है। साइबर अपराधियों के द्वारा जांच की जा रही है।