फूड पॉइजनिंग केस में शुरू की गई जांच
Saudi Food and Drug Authority के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि उन प्रतिष्ठानो के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है जहां पर खाना खाने के बाद लोगों को फूड प्वाइजनिंग की समस्या से गुजरना पड़ा है। इस बात की जानकारी दी गई है कि लैबोरेट्री एनालिसिस में प्रतिष्ठान को आरोपी पाया गया है।
बताते चले के अधिकारियों के अनुसार जब Laboratory analysis किया गया तब पाया गया तो ग्राहकों को परोसे जाने वाले ‘BON TUM’ mayonnaise में Clostridium botulinum bacteria पाया गया है जिसके कारण botulism होता है।
कई स्थानों पर शुरू की गई है जांच
‘Bon Tum’ mayonnaise पर पाबंदी लगा दी गई है। इस बात की जानकारी दी गई है कि सऊदी के सभी शहर से इस प्रोडक्ट को हटा दिया जाएगा। प्रतिष्ठानों से सभी स्टॉक को हटा दिया जाएगा और उन्हें डिस्ट्रॉय कर दिया जाएगा। इस कारण लोगों की तबीयत बिगड़ जा रही है इसलिए लोगों को भी अपने स्तर पर सुरक्षित रहना चाहिए ।