नौकरी के नाम पर की गई ठगी
देहरादून में काम करने वाले एक भारतीय कामगार ने सऊदी में रह रहे अपने अंकल से नौकरी की मदद मांगी लेकिन उनके साथ धोखा हुआ। कामगार को सऊदी भेजने के नाम पर एजेंट के लाखों रुपए ले लिए लेकिन इसके बाद उसके साथ जो हुआ इस तरह के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं।
बहरीन से होकर सऊदी भेजने का वादा किया था
इस मामले में यह जानकारी मिली है कि उसे एजेंट नाम पीड़ित को वादा किया कि वह बहरीन होते हुए उसे सऊदी पहुंचा देगा। इसके काम के लिए उसने 1.30 लाख रुपए भी ले लिए। पीड़ित ने बड़ी मुश्किल से रुपए जुटाकर एजेंट को दिए।
लेकिन जब वह आईजीआई एयरपोर्ट पर पहुंचा तो इमीग्रेशन जांच के दौरान उसके पासपोर्ट और वीजा वैध पाए गए। अचानक जांच अधिकारियों ने उसे रोक लिया और आईपीसी की धारा 420 और पासपोर्ट एक्ट की धारा 12 के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया गया। दरअसल, जो पासपोर्ट उस यात्री के पास था उसमें से पेज नंबर 13 से लेकर 24 तक कोई भी पेज नहीं था।