बर्निंग स्मेल मिलने के बाद यात्रियों में बढ़ी बेचैनी
दुबई से जा रही एक फ्लाईट में बर्निंग स्मेल मिलने के बाद यात्रियों में बेचैनी बढ़ गई। मिली जानकारी के अनुसार Pakistan International Airlines (PIA) flight दुबई से इस्लामाबाद जाने वाली थी। इसी दौरान फूड स्टोरेज एरिया से बर्निंग स्मेल आने लगा जिसके कारण यात्री काफी परेशान हो गए।
बताते चने की एयरलाइन के प्रवक्ता ने भी इस बात की पुष्टि की है कि विमान से जलने की बू आ रही थी जिसके कारण तुरंत विमान को रोक दिया गया। एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की टीम के द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी गई।
फ्लाइट की अच्छी तरह जांच की गई
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि फ्लाईट क्रू के द्वारा जांच की गई और फिर इसके बाद एयरक्राफ्ट ने इस्लामाबाद के लिए प्रस्थान किया। पाकिस्तान के 8 शहरों से यानी कि Islamabad, Karachi, Lahore, Peshawar, Multan, Quetta, Sialkot, और Sukkur से जेद्दा और मदीना के लिए विमानों का संचालन शुरू कर दिया गया है। विमानों की सेवा 9 मई से लेकर 10 जून तक प्रदान की जाएगी।