अवैध सेवाओं को लेकर जारी किया गया अलर्ट
सऊदी में अनाधिकृत हज सेवाओं को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। सऊदी General Directorate of Public Security के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि निवासियों समेत प्रवासियों को फर्जी हज सेवाओं के खिलाफ प्रचार को लेकर सावधान किया गया है।
आरोपियों के द्वारा हज सेवा को लेकर किया जा रहा है फ्रॉड
इस बात की जानकारी दी गई है कि आरोपियों के द्वारा कई तरह की सेवाओं का वादा किया जा रहा है जिसके बाद उनके साथ ठगी की जा रही है। आरोपी मासूम तीर्थ यात्रियों को sacrificial offerings (Adahi) देकर, Hajj bracelets बेचकर और उन्हें फर्जी ट्रांसपोर्ट सेवाओं को देकर उनके साथ ठगी की जा रही है।
मक्का और मदीना में देश-विदेश के तीर्थ यात्री पहुंचने शुरू हो गए हैं और उनके लिए एयरपोर्ट पर सभी तरह की व्यवस्था की गई है। सुरक्षा अधिकारियों के द्वारा कहा गया है कि अगर कोई व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करता देख तो तुरंत इसकी जानकारी Mecca, Riyadh और पूर्वी इलाकों में (911) पर और बाकि इलाकों में (999) पर की जा सकती है।