International Driving License (IDL) के लिए तय हैं नियम
संयुक्त अरब अमीरात में अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर नए नियम तय किए गए हैं जिसका पालन सभी वाहन चालकों के लिए जरूरी है। इसके अलावा अभी सलाह दी गई है कि अगर कोई व्यक्ति संयुक्त अरब अमीरात में विदेश से आकर ड्राइव करना चाहता है तो उसके पास अपनी होम कंट्री में जारी किया गया IDP होना चाहिए।
ड्राइविंग लाइसेंस होना काफी जरूरी है क्योंकि इस परमिट की वजह से यूएई से बाहर भी वाहन चालक आसानी से ड्राईविंग कर सकते हैं। इसके लिए किसी दूसरे टेस्ट की जरूरत नहीं होगी। इसकी वैधता एक साल की होगी। किसी तरह के एक्सीडेंटल डैमेज और लीगल आइडेटिफिकेशन में सुरक्षा मिलेगी।
लाइसेंस के लिए ऐसे कर सकते हैं आवेदन
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आप आसानी से Automobile and Touring Club of the UAE (ATCUAE) से संपर्क कर सकते हैं जो कि Dubai, Abu Dhabi, Al Ain, Sharjah, RAK, Ajman, Fujairah, Um Al Quwain और वेस्टर्न इलाके में मौजूद है। वहीं आंतरिक मंत्रालय के
MOI UAE app के जरिए भी आवेदन किया जा सकता है।
RTA की वेबसाइट से आवेदन पर IDL के लिए Dh177 और Knowledge and Innovation fees के तौर पर Dh20 का भुगतान करना होगा। 3 वर्किंग डे के अंदर ऑनलाईन एप्लीकेशन को पूरा किया जा सकता है।