CBSE ने घोषित किए दसवीं और बारहवीं के नतीजे
सोमवार यानी कि आज Central Board of Secondary Education (CBSE) ने दसवीं और बारहवीं के नतीजे घोषित कर दिए। सभी छात्रों में खुशी का माहौल है। छात्रों का कहना है कि खबर मिलते हैं तुरंत उन्होंने सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन कर रिजल्ट चेक करने में जुट गए।
कैसे जांच कर सकते हैं अपना रिजल्ट?
इस बात की जानकारी दी गई है कि छात्र अपने admit card roll number, date of birth, examination centre, और school number की डिटेल की मदद से रिजल्ट चेक कर सकते हैं। बोर्ड के द्वारा रिजल्ट चेक करने के लिए तीन लिंक प्रदान किए गए हैं।
इस वर्ष 2024 में सीबीएसई के द्वारा 12वीं का एग्जाम 15 फरवरी से लेकर 2 अप्रैल तक लिया गया था और दसवीं का एग्जाम 15 फरवरी से लेकर 13 मार्च तक लिया गया था जिसका रिजल्ट अब घोषित कर दिया गया है। बताया गया है कि 10वीं और 12वीं बोर्ड में पास होने के लिए छात्र के द्वारा इंटरनल और एक्सटर्नल असेसमेंट दोनों मिलकर काम से कम 33 फीसदी मार्क्स होना चाहिए।