वाहन चालकों को बरतनी होगी खास सावधानी
संयुक्त अरब अमीरात में वाहन चालकों को खास सावधानी बरतने की अपील की गई है। कई इलाकों में को होने के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। Dubai, Abu Dhabi और Al Ain roads पर वाहन चालकों को खास सावधानी बरतने की जरूरत है।
बताते चलें कि National Center of Meteorology (NCM) के द्वारा मौसम को लेकर डेट और येलो अलर्ट जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि कम दृश्यता के कारण इन इलाकों में वाहन चालकों को को दिक्कत सामने आ सकती है।
कम स्पीड में वाहन चलाने की सलाह
वाहन चालकों को सलाह दी गई है कि इन इलाकों में उन्हें कम स्पीड में वाहन चलाना चाहिए। एनसीएम ने बताया है कि मौसम खिली धूप से लेकर हल्के बादल छाए रहेंगे।
आंतरिक इलाकों का अधिकतम तापमान 41 से लेकर 46°C रहेगा वहीं कोस्टल इलाके का अधिकतम तापमान 38 से लेकर 44°C तक रहेगा। साथ ही पहाड़ी इलाकों का तासीमान 29 से लेकर 36°C तक रहेगा।