बर्ड स्ट्राइक के कारण वापस दिल्ली लौटी विमान
दिल्ली से लेह के लिए जा रही SpiceJet aircraft को बर्ड स्ट्राइक के कारण वापस दिल्ली लौटना पड़ा। मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली से लेह के लिए जा रही SpiceJet aircraft के इंजन से चिड़िया टकरा गई थी।
SpiceJet प्रवक्ता के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि SpiceJet B737 aircraft दिल्ली से लेह जा रही थी इसी दौरान विमान के इंजन नंबर 2 से चिड़िया टकरा गई। जिसके बाद विमान को तुरंत दिल्ली के लिए मोड़ दिया गया। फिर विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई और यात्रियों को उतारा गया। इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है।
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
पहले भी इस तरह की घटना हो चुकी है। अभी हाल ही में सोमवार को Emirates flight मुंबई में लैंड होने वाली थी लेकिन अचानक फ्लेमिंगो के झुंड से टकरा गई। इसमें विमान भी क्षतिग्रस्त हुआ था और कई चिड़ियों की जान भी चली गई थी।