अवैध तरीके से प्रवेश की कोशिश
ओमान में अवैध तरीके से प्रवेश करने की कोशिश के आरोप में 20 से अधिक विदेशियों को गिरफ्तार किया गया है। रॉयल ओमान पुलिस में इस बात की जानकारी दी है कि इन सभी पर लेबर और रेजिडेंसी नियमों के उल्लंघन का आरोप लगा है।
मिली जानकारी के अनुसार इन सभी आरोपियों पर Al Dakhiliyah Governorate में नियमों के उल्लंघन का आरोप लगा है। किसी भी देश में बिना ट्रैवल डॉक्यूमेंट के प्रवेश के अनुमति नहीं होती है लेकिन इसके बावजूद भी कई आरोपी घुसपैठ की कोशिश करते हैं।
पुलिस ने इस मामले में जारी किया है बयान
पुलिस के द्वारा इस मामले में ऑनलाइन बयान जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि Al Dakhiliyah Governorate Police Command के द्वारा Nizwa Special Tasks Police के साथ मिलकर एशियाई नागरिकता की 25 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है। आरोपियों को कड़ी सजा दी जाएगी।