टर्बूलेंस के कारण करीब 12 यात्री हुए घायल
रविवार को एयरलाइन के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई थी टर्बूलेंस के कारण करीब 12 यात्री घायल हो गए हो गए हैं। बताया गया कि Qatar Airways की Flight QR017, a Boeing 787 Dreamliner, Doha से Ireland जा रही थी इसी दौरान यह हादसा हुआ।
बताते चलें कि डबलिन एयरपोर्ट के द्वारा अपने बयान में इस बात की जानकारी दी गई है कि एयरपोर्ट की लैंड होते ही तुरंत इमरजेंसी सेवाओं को लागू कर दिया गया और Fire and Rescue department मौके पर पहुंची।
6 यात्री और 6 क्रू मेंबर्स हुए घायल
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई कि इस हादसे में 6 यात्रियों सहित 6 क्रू मेंबर घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह हादसा 20 सेकंड से भी कम समय के लिए हुआ था। एयरलाइन के द्वारा बताया गया है कि लोगों को माइनर चोट आई है और इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है। पहले भी टर्बूलेंस से संबंधित इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं।