विजिट वीजा होल्डर्स के लिए हज को लेकर जारी की गई चेतावनी
सऊदी Public Security authorities के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि किसी भी तरह के विजिट वीजा वाले यात्रियों को हज की अनुमति नहीं है। इसके अलावा यह भी अपील की गई है कि उन्हें विजिट वीजा के साथ मक्का में चुनिंदा समय के लिए प्रवेश की अनुमति नहीं है। अगर वह ऐसा करते हैं तो उन पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा।
विजिट विजा होल्डर्स को कब से कब तक मक्का में प्रवेश की अनुमति नहीं है?
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि विजिट विजा होल्डर्स को Dhul Qada 15 यानि कि 23 मई से लेकर Dhul-Hijjah 15 यानि कि 21 जून तक मक्का में प्रवेश पर पाबंदी लगाई गई है। इस दौरान विजिट विजा होल्डर्स मक्का में प्रवेश नहीं कर सकते हैं साथ ही उन्हें मक्का में स्टे करने की भी अनुमति नहीं है।
इस दौरान अगर कोई विजिट विजा होल्डर मक्का में पकड़ा जाता है तो उस पर SR10,000 का जुर्माना लगाया जाएगा। तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी ना हो।