San Francisco जाने वाली फ्लाइट हुई 8 घंटे लेट
31 में को भारत से San Francisco जाने वाली फ्लाइट गरीब 8 घंटे डिले हो गई। इस दौरान अच्छी एयर कंडीशनिंग ना होने के कारण एक यात्री बेहोश हो गया जिसको लेकर सोशल मीडिया से तेजी से पोस्ट वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए पोस्ट के अनुसार यात्रियों ने 8 घंटे एयरक्राफ्ट के अंदर ही बिना एयर कंडीशनिंग के फ्लाइट के शुरु होने का इंतजार करते रहें।
यात्री होने लगे बेहोश
बताते चले कि दिल्ली में अभी फिलहाल हीट वेव के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तापमान करीब 50 डिग्री तक पहुंच चुका है। यात्रियों के लिए शिकायत की है कि जब कुछ यात्री स्थिति में बेहोश होने लगे तब उन्हें Indira Gandhi International Airport पर उतारा गया। बिना इसी के यात्रियों की हालत खराब हो रही थी।
इस मामले में एयरलाइन के द्वारा बयान भी जारी किया गया है जिसमें इस सुरक्षा के लिए यात्रियों से खेद व्यक्त किया गया है। एयरलाइन ने कहा था कि वह इस दौरान हुई समस्या को ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं और यात्रियों को हर संभव मदद पहुंचाई जा रही है।
https://x.com/shwwetapunj/status/1796216518419902656