अवैध प्रवासियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है
Kuwait में अवैध तरीके से रहने और काम करने वाले प्रवासियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है। अधिकारियों के द्वारा इस है की जानकारी दी गई है कि Jleeb Al-Shuyoukh में 18,000 Residency Law violators को गिरफ्तार किया गया है। आंतरिक मंत्रालय के द्वारा कई इलाकों में जांच की जा रही है ताकि वीजा नियम का उल्लंघन करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की जा सके।
बताते चलें कि Public Authority for Civil Information (PACI) के द्वारा जारी किए गए अपडेट के अनुसार Jleeb Al-Shuyouk में कुल 268,601 प्रवासी रहते हैं जिनमें 46,000 महिलाएं और 100,000 bachelor expatriates शामिल हैं।
संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर की जा रही है जांच
इस बात की जानकारी दी गई है कि कई ऐसे लोग हैं जो कुवैत में वीजा एक्सपायर होने के बाद भी रह रहे हैं। ऐसे में उन्हें इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि वीजा एक्सपायर होने के बाद भी कुवैत में रहना कानूनन अपराध है। नियमों का उल्लंघन प्रवासियों के लिए मुसीबत साबित हो सकता है।