Vistara flight को बम से उड़ानें की मिली धमकी
शुक्रवार को Vistara flight को बम से उड़ानें की धमकी मिली है। घटना की जानकारी मिलते हैं तुरंत सुरक्षा टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई। इस मामले में यह बताया गया है कि Vistara flight no-UK-611 शुक्रवार को दिल्ली से श्रीनगर जा रही थी इसी दौरान Air Traffic Control (ATC) Srinagar को एक धमकी भरा कॉल मिला था।
बताते चलें कि इस फ्लाईट में 178 यात्री सवार थे। कॉल मिलते ही तुरंत विमान की लैंडिंग कराई गई। एयरपोर्ट पर भी सारे कामकाज को रोक दिया गया।
सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया
सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया। बाद में पता चला कि यह फ्रॉड कॉल था। जांच के दौरान अधिकारियों को कुछ भी ऐसा नहीं मिला जो घातक हो। अधिकारियों के द्वारा इस मामले में जांच की जा रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर यह कॉल किसने किया था।