आज से देश में छह बड़े बदलाव
देश में एक जून से कई बड़े बदलाव हो जाएंगे। इनमें Know Your Customer (e-KYC), Driving License (DL) टेस्ट और नाबालिगों के वाहन चलाने के नियमों में परिवर्तन प्रमुख हैं।
गैस सिलेंडर के लिए e-KYC जरूरी
घरेलू गैस सिलेंडर उपभोक्ता हैं तो कनेक्शन के लिए e-KYC करवाना अनिवार्य हो गया है। दरअसल, कई उपभोक्ताओं का स्थानांतरण या मृत्यु हो चुकी है, लेकिन एजेंसी पर उनके नाम से खाते जारी हैं। इसे ठीक करने के लिए e-KYC अनिवार्य किया गया है।
ड्राइविंग लाइसेंस के नियमों में बदलाव
अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आरटीओ के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। सरकारी केंद्रों के अलावा निजी केंद्रों पर भी ड्राइविंग टेस्ट दिया जा सकेगा। इन केंद्रों को सरकार द्वारा अनुमति पत्र प्राप्त होना आवश्यक होगा, जिसके बाद ही टेस्ट पास करने वालों को प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा।
नाबालिगों की तेज रफ्तार पर सख़्ती
सड़क पर निर्धारित गति से अधिक रफ्तार में वाहन चलाने पर अब सीधे जेब पर असर डालेगा। पकड़े जाने पर यातायात पुलिस दो हजार रुपये तक का चालान करेगी, जो पहले करीब एक हजार रुपये तक था। यातायात के इन नए नियमों से वाहन चालकों को जागरूक करने के प्रयास किए जा रहे हैं। किशोरवय वाहन चालकों पर सख्ती बरती जाएगी, और पकड़े जाने पर वाहन मालिक को भी सजा मिलेगी। लाइसेंस रद्द होने के साथ 25 हजार तक जुर्माना हो सकता है।
डीएल का रिन्यूअल शुल्क बढ़ेगा
ड्राइविंग लाइसेंस लेने और उसके रिन्यूअल की प्रक्रिया से संबंधित शुल्क में भी बदलाव हुआ है। स्थायी लाइसेंस या लर्निंग लाइसेंस पाने या दोनों को नया बनवाने के लिए 200 रुपये का भुगतान करना होगा। अंतरराष्ट्रीय लाइसेंस पाने के लिए प्रति आवेदन 1,000 रुपये शुल्क लगेगा। यह प्रक्रिया अब पूरी तरह से ऑनलाइन होगी।
क्रेडिट कार्ड के नियम में बदलाव
SBI क्रेडिट कार्ड का नियम भी बदलने जा रहा है। जून से कुछ क्रेडिट कार्ड के लिए सरकारी ट्रांजैक्शन पर रिवॉर्ड प्वांइट्स लागू नहीं होंगे। इनमें SBI क्रेडिट कार्ड से जुड़े सभी कार्ड शामिल हैं।
देश में एक जून से लागू हो रहे इन प्रमुख बदलावों की जानकारी रखना जरूरी है। नौवहन के इन नए नियमों से ज़िंदगी आसान और ज्यादा सुरक्षित बनानें का प्रयास है।