2 जून से लागू किया जा चुका है हज नियम
सऊदी में आज से यानी की 2 जून से हज नियमों को लागू कर दिया गया है जिसके उल्लंघन पर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। अधिकारियों के द्वारा बताया गया है कि यह नियम 2 जून से लेकर 20 जून तक लागू होगा। अगर कोई तीर्थ यात्री बिना परमिट के हज करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ पेनाल्टी लगाई जाएगी।
बिना परमिट के हज करने वालों के खिलाफ लगाई जाएगी पेनाल्टी
अधिकारियों के द्वारा कहा गया है कि अगर कोई व्यक्ति बिना परमिट के हज करने की कोशिश करता है तो उसे 6 महीने तक की जेल और 50,000 Saudi Riyal तक का जुर्माना लगाया जाएगा।
बिना परमिट के इन इलाकों में प्रवेश पर है पाबंदी
इस बात की जानकारी दी गई है कि बिना परमिट के Makkah, the central area, the holy sites, the Haramain train station, security checkpoints, screening centres के साथ तत्काली सुरक्षा चेक पॉइंट पर जाने पर पाबंदी है। इसके अलावा किसी भी तरह के विजिट विजा वाले यात्रियों को भी हज की अनुमति नहीं है।