लॉन्च की गई नई फिक्स डिपॉजिट स्कीम
Bank of India (BOI) के द्वारा नया फिक्स डिपॉजिट स्कीम लॉन्च किया गया है। इस बात की जानकारी दी गई है कि बैंक ने 666 Days Fixed Deposit (FD) लॉन्च किया है। नया फिक्स डिपॉजिट स्कीम 2 करोड़ से कम रकम पर लागू होगा।
क्या है इस फिक्स डिपॉजिट स्कीम की खासियत?
इस फिक्स डिपॉजिट का टेन्योर पर 666 फिक्स डिपॉजिट की घोषणा की गई है। इस टेन्योर पर ग्राहकों को 7.80 per cent pa. का ब्याज दर मिल रहा है। सामान्य ग्राहकों के लिए 7.30 per cent pa. का ब्याज दर दिया जा रहा है। बताते चलें कि नया ब्याज दर 1 जून 2024 से लागू होगा। इस फिक्स डिपॉजिट पर लोन की सुविधा भी उपलब्ध है।
बताया गया है कि इस फिक्स डिपॉजिट का लाभ domestic, NRO और NRE Rupee Term deposits को मिलेगा। इसमें निवेश के लिए नजदीकी शाखा से सम्पर्क कर सकते हैं। इन सेवाओं में आसानी से इन्वेस्ट कर अच्छे ब्याज दर का लाभ उठा सकते हैं।