नए फिक्स डिपॉजिट की घोषणा की गई
बैंक के द्वारा समय समय पर नए फिक्स डिपॉजिट की घोषणा की जाती है। Union Bank of India के द्वारा 2 करोड़ से कम रुपए की रकम पर फिक्स्ड डिपॉजिट में बदलाव किया गया है। इस बात की जानकारी दी गई है कि नई ब्याज दरें 1 जून 2024 से लागू हो जाएंगी।
कितना मिल रहा है ब्याज दर?
सात से 45 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली सावधि जमाओं पर 3.5 प्रतिशत की ब्याज दर, 46 दिनों से 90 दिनों के बीच की सावधि जमाओं पर अब 4.50 प्रतिशत की ब्याज दर, 91 दिनों से 180 दिनों के टेन्योर पर 4.80 प्रतिशत ब्याज दर, 181 दिनों से लेकर 1 वर्ष से कम अवधि वाली सावधि जमाओं पर 6.25 प्रतिशत ब्याज दर का लाभ मिल रहा है।
एक वर्ष से 398 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली सावधि जमाओं पर 6.75 प्रतिशत ब्याज दर, 399 दिनों की अवधि पर 7.25 प्रतिशत, 400 दिनों से लेकर 998 दिनों से कम के टेन्योर पर 6.50 प्रतिशत, 999 दिनों की अवधि पर 6.40 प्रतिशत ब्याज, 1000 दिन से 10 वर्ष की अवधि वाली सावधि जमाओं पर अब 6.50% ब्याज दर का लाभ मिलेगा।