खुले में काम करने पर है पाबंदी
खाड़ी देशों में गर्मी के दिनों में कर्मचारियों के लिए खुले में काम करना संभव नहीं है। कड़ी धूप में काम करने से उनकी तबीयत काफी खराब हो जाती है इसलिए उन्हें इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि वह ऐसी गलती न करें। शुक्रवार को यूएई अधिकारियों के द्वारा इस मामले में बयान भी जारी किया गया है।
जारी किए गए बयान में कहा गया है कि यूएई में मिड डे ब्रेक का नियम ही लागू कर दी जाएगी।
क्या है मिड डे ब्रेक का नियम?
दरअसल यह नियम आउटडोर कर्मचारियों के लिए बनाया गया है जो डायरेक्ट सनलाइट के अंदर काम करते हैं। भीषण गर्मी में दोपहर के समय डायरेक्ट सनलाइट के अंदर काम करना संभव नहीं है इसे कामगारों की तबीयत बिगड़ जाती है और कई बार जान जाने का खतरा भी होता है।
इस दौरान कर्मचारियों को 12.30pm से लेकर 3.00pm के बीच खुले में या डायरेक्ट सनलाइट के अंदर काम करने की अनुमति नहीं है। यह नियम 15 जून से 15 सितंबर तक लागू होगा।
लगाया जाएगा भारी जुर्माना
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि अगर कोई कंपनी इन नियमों का उल्लंघन करता है तो Dh5,000, से लेकर Dh50,000 तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। इस दौरान कर्मचारियों को शेडेड एरिया सहित प्रोपर पीने का पानी की भी व्यवस्था करनी होगी।