लोकसभा चुनाव के नतीजों वाले दिन शेयर बाजार (Share Market) के बंद होते ही कई शेयरों पर बड़ी खबर आई है. अब बुधवार को इन कंपनियों के शेयरों पर बड़ा असर देखने को मिल रहा है।
टाटा मोटर्स: नई सब्सिडियरी
TATA Motors के बोर्ड ने प्रस्तावित नाम ‘TML COMMERCIAL VEHICLES’ के साथ सब्सिडियरी के गठन को मंजूरी दे दी है. सब्सिडियरी टाटा मोटर्स फाइनेंस का टाटा कैपिटल के साथ मर्जर होगा. मंगलवार को TATA Motors Stock 4.79 फीसदी गिरकर 904.95 रुपए पर बंद हुआ।
HAL: तकनीकी खामी
HAL के नाशिक डिवीजन में टेस्ट के दौरान तकनीकी खामी की वजह से SUKHOI 30 MKI AIRCRAFT दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. हालांकि दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकल गए हैं लेकिन बुधवार को बाजार में इस खबर का असर देखने को मिल सकता है. मंगलवार को HAL Stock 17.17 फीसदी गिरकर 4,368 रुपए पर बंद हुआ।
IIFL Finance: स्पेशल ऑडिट पूरा
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के निर्देश के अनुसार, IIFL Finance का स्पेशल ऑडिट पूरा हो गया है. RBI ने मई में कंपनी को गोल्ड लोन (Gold Loan) देने से रोक दिया था. मंगलवार को IIFL Finance Stock 5.98 फीसदी गिरकर 376.85 रुपए पर बंद हुआ।
Wipro: नई साझेदारी
Wipro ने AI-असिस्टेड डिसीजन सपोर्ट प्लेटफॉर्म लाने के लिए ZSCALER के साथ करार किया है. मंगलवार को WIPRO Stock 0.99 फीसदी गिरकर 439.70 रुपए पर बंद हुआ। अब देखना ये है कि बुधवार को शेयरों पर क्या असर होगा।
NLC India: फॉरेन करेंसी लोन
NLC India ने डायरेक्ट रूट के जरिए 60 करोड़ डॉलर का फॉरेन करेंसी लोन जुटाने का फैसला किया है। मंगलवार को NLC India Stock 15.06 फीसदी गिरकर 204.95 रुपए पर बंद हुआ।
Texmaco Rail: नया अधिग्रहण
Texmaco Rail का Saira Asia Interiors Private Limited के साथ शेयरहोल्डर्स और शेयर पर्चेज एग्रीमेंट हुआ है. इसके साथ ही Saira Asia कंपनी की सब्सिडियरी बन गई है. मंगलवार को Texmaco Rail का शेयर 17.10 फीसदी गिरकर 172.15 रुपए पर बंद हुआ।