चुनाव नतीजों के बीच एक बड़ी खबर आई है कि PNB (Punjab National Bank) ने अपने 10 फीसदी हिस्सेदारी को बेचने का फैसला किया है। ये 10 फीसदी हिस्सा Canara HSBC Life में बेचा जाएगा।
PNB बोर्ड की मंजूरी
PNB के बोर्ड ने Canara HSBC Life में 10 फीसदी हिस्सा बेचने के फैसले को मंजूरी दी है। बोर्ड ने यह भी फैसला किया है कि यह बिक्री IPO के जरिए की जाएगी।
मौजूदा हिस्सेदारी
वर्तमान में PNB के पास Canara HSBC Life में 23 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं, केनरा बैंक ने पहले ही अपनी 14.50 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की प्रक्रिया शुरू करने को मंजूरी दी थी। IPO के बाद Canara HSBC Life Insurance Company की लिस्टिंग BSE/NSE पर होगी।
केनरा बैंक का कदम
केनरा बैंक ने अपनी म्यूचुअल फंड सब्सिडियरी Canara Robeco Asset Management Company (CRAMC) का भी IPO लाकर 13 फीसदी शेयर बेचने की योजना बनाई है। पिछले दिसंबर, केनरा बैंक ने अपने म्यूचुअल फंड सब्सिडियरी को लिस्ट करने की प्रक्रिया शुरू करने की सैद्धांतिक मंजूरी दी थी।