दोनों देशों के बीच शुरू की जाएगी विमानों के संचालन की सुविधा
सऊदी General Authority of Civil Aviation (GACA) के द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन के अनुसार भारतीय एयरलाइन Akasa Air की तरफ से दोनों देशों के बीच विमान के संचालन की शुरुआत की जाएगी। इससे पहले एयरलाइन के द्वारा मार्च में कतर के लिए विमानों के संचालन की सेवा शुरू की गई थी।
शुरू किया जा चुका है रिजर्वेशन
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि Jeddah के King Abdulaziz International Airport के लिए एयरलाइन के द्वारा रिजर्वेशन शुरू कर दिया गया है। सऊदी के लिए विमानों का संचालन मुंबई के Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport और Ahmedabad के Sardar Vallabhbhai Patel International Airport से किया जायेगा। विमानों का संचालन शनिवार 8 जून से किया जायेगा।
अहमदाबाद से 2 साप्ताहिक उड़ानों का संचालन किया जाएगा और मुंबई से 12 साप्ताहिक उड़ानों का संचालन किया जाएगा यानी कि एयरलाइन के द्वारा भारत से सऊदी के लिए टोटल 14 विमानों का संचालन किया जाएगा।