बैंकों के द्वारा समय समय पर फिक्स डिपॉजिट के ब्याज दरों में किया जाता है बदलाव
रेपो रेट में बदलाव के साथ-साथ बैंकों के द्वारा समय-समय पर फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में बदलाव किया जाता है। RBL Bank ने भी अपने 2 करोड़ से कम रकम पर फिक्स डिपॉजिट के ब्याज दरों में बदलाव किया है। ग्राहक फिक्स्ड डिपॉजिट को एक सुरक्षित निवेश मानते हैं इसलिए वह इस बैंक में बदले हुए ब्याज दर के साथ अपने रकम फिक्स कर सकते हैं।
कब से लागू हो रहा है नया ब्याज दर?
बैंक के आधिकारिक वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार नई ब्याज दरें 8 जून 2024 से लागू होंगी। वहीं बैंक ने सेविंग अकाउंट पर फिक्स डिपॉजिट के ब्याज दरों में 1 जुलाई 2024 से बदलाव किया है। बैंक ने 1 लाख तक के सेविंग अकाउंट पर ब्याज दरों को 4.25% से घटाकर 3.75% कर दिया है।
वहीं RBL Bank के द्वारा 18 से लेकर 24 महीने के बीच के फिक्स डिपॉजिट पर ग्राहकों को 8% ब्याज दर का लाभ दे रहा है। इसी टेन्योर पर सीनियर सिटीजन को 8.50% ब्याज दर और सुपर सीनियर सिटीजन को 8.75% तक का ब्याज दर मिल रहा है।