बिल्डिंग में लगी आग
Kuwait News Agency (KUNA) से मिली जानकारी के अनुसार कुवैत में एक बिल्डिंग में लगी आग में करीब 35 लोगों की जान चली गई है। मिली डिटेल के अनुसार यह आग बुधवार सुबह कुवैत के southern Mangaf district में एक बिल्डिंग के लोअर फ्लोर पर लगी। आग लगने के बाद यह धीरे-धीरे फैलती गई।
बताते चलें कि Kuwaiti deputy prime minister ने कहा है कि इस आग में 41 लोगों की जान चली गई है। इसके साथ ही एक रिपोर्ट में इस बात की भी जानकारी दी गई है कि मृतकों में पांच भारतीय भी शामिल है जो की मूल रूप से केरल के रहने वाले हैं।
बिल्डिंग में केरल और तमिलनाडु के कामगार भी रहते थे
बताया गया है कि इस बिल्डिंग में भारत के केरल और तमिलनाडु के कामगार भी रहते हैं। इस मामले में भारतीय External Affairs Minister S Jaishankar ने दुख जागते हुए लिखा है कि वह इस खबर से काफी दुखी हैं और इस हादसे में करीब 40 लोगों की जान चली गई है और 50 से अधिक हॉस्पिटल्स में भर्ती कराए गए हैं इस मामले में अधिक जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।