जल्द ही लॉन्च हो सकता है नया स्मार्टफोन
कंपनी अपना नया स्मार्टफोन Motorola Edge 50 Ultra जल्द ही भारत में 18 जून को लांच कर सकता है। इस स्मार्टफोन प्रोग्राम फ्लिपकार्ट से आसानी से आर्डर कर सकते हैं। यह स्मार्टफोन बेहतरीन बैटरी बैकअप के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ लैस है।
किन फीचर्स से हो सकता है Motorola Edge 50 Ultra लैस?
इस बात की जानकारी मिली है कि Motorola Edge 50 Ultra स्मार्ट फोन 6.7-inch OLED display से लैस हो सकता है जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz होगा और साथ ही स्मूथ और वाइब्रेंट विजुअल प्रदान करेगा।
यह स्मार्टफोन Snapdragon 8s Gen 3 processor से लैस होगा। वहीं यह स्मार्ट फोन 50W wireless charging और 125W wired charging के साथ 4,500mAh बैटरी से लैस हो सकता है। वहीं 50MP main camera के साथ 64MP telephoto lens और 16GB LPDDR5X RAM and से लेकर 1TB UFS 4.0 storage से लैस होगा।
क्या हो सकती है कीमत?
इस स्मार्ट फोन की कीमत की बात करें तो भारत में इसकी कीमत ₹31,999 हो सकती है।