दुबई एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए जारी किया गया अलर्ट
Dubai International (DXB) airport पर यात्रियों के लिए अपडेट जारी किया है जिसमें यह कहा गया है कि “peak periods” के दौरान यात्रियों को कुछ जरूरी बातों का ख्याल रखना होगा ताकि उन्हें भीड़ भाड़ का सामना न करना पड़े। कहा गया है की पिक पीरियड्स के दौरान केवल यात्रियों को भी आवागमन की अनुमति है।
बताते चलें कि जब यात्री यात्रा के लिए जाते हैं तो उनके घर वाले भी उन्हें छोड़ने के लिए एयरपोर्ट पर आते हैं और फिर इस तरह से उनकी यात्रा पूरी होती है लेकिन इस दौरान भीड़भाड़ होने की आशंका बढ़ जाती है इसलिए पीक पीरियड के दौरान ऐसा न करने की सलाह दी गई है। फ्लादुबई ने यात्रियोंको 4 घंटे पहले एयरपोर्ट पर पहुंचने की सलाह दी है।
DXB के द्वारा जारी की गई है एडवाइजरी
बताते चलें कि DXB के द्वारा जारी किए गए एडवाइजरी में इस बात की जानकारी दी गई है कि एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 और 3 को केवल पब्लिक ट्रांसपोर्ट और पंजीकृत एयरपोर्ट वाहनों के इस्तेमाल के लिए तय किया गया है। दरअसल त्योहार और समर वेकेशन के कारण यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिलती है। Islamic festival Eid Al Adha के मौखिक प्रवासियों को 3 दिन की छुट्टी मिली है जिस दौरान वह देश-विदेश यात्रा कर रहे हैं।