दुबई जा रही विमान को मिली बम से उड़ाने की धमकी
सोमवार को दिल्ली से दुबई जा रही फ्लाइट को बम से उड़ने की धमकी मिली है। मंगलवार को इस मामले में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि यह धमकी सोमवार
9:35 am को ईमेल के द्वारा भेजा गया था। Delhi International Airport Limited (DIAL) office को ईमेल कर जरिए यह धमकी दी गई।
तुरंत शुरू कर दी गई कार्यवाही
बम की धमकी मिलने के बाद तुरंत जांच शुरू कर दी गई और सुरक्षा अधिकारियों ने बेहद ही सावधानी से काम लिया। हालांकि जांच के दौरान सुरक्षा अधिकारियों को किसी तरह की वस्तु नहीं बरामद हुई और यह धमकी फर्जी निकली।
यह पहली बार नहीं है जब दिल्ली एयरपोर्ट पर बम की धमकी मिली है बल्कि इससे पहले भी कई बार लगातार दिल्ली एयरपोर्ट सहित अस्पतालों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिलती रही है। जानकारी मिलतेहैं तुरंत अधिकारी मौके पर पहुंचते हैं और जांच शुरू कर दी जाती है।