Oman में फंसे भारतीय मजदूर
कई ऐसे मामले सामने आते है जिनमें भारतीय मजदूर खाड़ी देशों में काम करने के लिए जाते हैं और वहां फंस जाते हैं। एक बार फिर से इसी तरह की घटना सामने आई है जिसमें यह बताया जा रहा है कि ओमान के मस्कट में करीब 7 भारतीय प्रवासी फंसे हुए हैं। बताया गया है कि सभी भारतीय प्रवासी उड़ीसा के रहने वाले हैं और उन्होंने राज्य सरकार से मदद की गुहार लगाई है।
नहीं दिया जा रहा है पेमेंट
पीड़ितों का कहना है कि उन्हें महीनों से वेतन नहीं मिला है। इन कामगारों में से 5 Ganjam जिले के रहने वाले हैं और बाकी Khurda और Jagatsinghpur के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि कंपनी की तरफ से उन्हें 27130 रुपए का वेतन और साथ में खाना रहने की सुविधा का वादा किया गया था। लेकिन कंपनी ने अभी फिलहाल 4 महीने का वेतन नहीं दिया है और जब उन्होंने शिकायत की तो उनसे टिकट बुक कर वापस भारत लौटने की सलाह दी गई।
कंगारू का कहना है कि 9 घंटे की जगह उनसे 12 और 13 घंटे प्रतिदिन काम कराया जाता था और पेमेंट भी नहीं दिया जा रहा है। शिकायत पर उनका पासपोर्ट जब्त कर दिया गया है। सभी कामगारों का कहना है कि उन्होंने लाखों रुपए एजेंट को दिए थे और फिर वह विदेश काम करने के लिए गए थे ऐसे में उन्हें इस तरह का धोखा मिला है जिसे बर्दाश्त करना मुश्किल है।