अरावली में अवैध निमार्ण पर कार्रवाई. फरीदाबाद: तोड़े जाएंगे अवैध बैंक्वेट हॉल और फार्म हाउस
फरीदाबाद—अरावली वन क्षेत्र में अवैध तरीके से बने बैंक्वेट हॉल, फार्म हाउस और आवासीय भवनों को जल्द तोड़ा जाएगा। वन विभाग ने 723 बैंक्वेट हॉल और आवासीय भवनों को चिह्नित किया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद वन विभाग तोड़फोड़ की कार्रवाई करने में जुट गया है।
भूमाफिया की हरकतें
सूरजकुंड क्षेत्र में सक्रिय भूमाफिया ने अरावली वन क्षेत्र के खोरी स्थित नगर निगम की जमीन बेचकर कॉलोनी बसा दी थी। यह कॉलोनी 80 एकड़ में फैली थी।
सुप्रीम कोर्ट का हस्तक्षेप
अरावली वन क्षेत्र में अवैध कॉलोनीखोरी क्षेत्र को कब्जा मुक्त कराने के लिए निगम सुप्रीम कोर्ट गया था। इससे पहले भी कई बार इलाके को खाली कराने के प्रयास हुए हैं।
वन विभाग की तैयारी
जिला वन अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि अरावली वन क्षेत्र को कब्जामुक्त बनाने की सभी तैयारी कर ली है। पुलिसबल मिलने के बाद तोड़फोड़ की कार्रवाई की जाएगी।