चिल्ला बॉर्डर- सेक्टर-14ए से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे की तरफ जाने वाले वाहन चालकों को इस साल के अंत तक जाम से राहत मिलने की उम्मीद है। फिल्म सिटी मार्ग पर तीन लूप के पास अगले महीने से सड़क चौड़ी की जाएगी। इसके लिए नोएडा प्राधिकरण इस हफ्ते टेंडर जारी करेगा।
एलिवेटेड रोड बनना प्रस्तावित
चिल्ला बॉर्डर से महामाया फ्लाईओवर के बीच वाहनों की संख्या फिल्म सिटी रास्ते पर जाम खत्म करने के लिए चिल्ला रेगुलेटर से नोएडा के महामाया फ्लाईओवर तक एलिवेटेड रोड बनना प्रस्तावित है। सेतु निगम ने इस साल टेंडर जारी किया था, जिसमें पांच एजेंसी आई हैं। अब इनके कागजातों की जांच की जा रही है। इसके बाद फाइनेनशियल बिड खोली जाएगी।
सड़क की चौड़ाई और जाम की समस्या
तीन तरफ से लाखों वाहन फिल्म सिटी के सामने से गुजरने वाली सड़क में मिलते हैं। इससे अक्सर यहां जाम लगता है। इसी को देखते हुए प्राधिकरण ने चिल्ला बॉर्डर से महामाया फ्लाईओवर के बीच सड़क चौड़ी करने का निर्णय लिया है। इसके लिए करीब 69 लाख रुपये की लागत का टेंडर जारी होगा।
अंडरपास निर्माण
नोएडा जंगल ट्रेल पार्क के लिए अंडरपास
नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। नोएडा जंगल ट्रेल पार्क के लिए अंडरपास बनाने का काम इसी सप्ताह शुरू हो जाएगा। ओखला पक्षी विहार के पास बनने वाले वेस्ट टू वंडर पार्क को महामाया फ्लाईओवर के नीचे अंडरपास से जोड़ा जाएगा।
निर्माण की प्रक्रिया और योजना
काम शुरू होते ही यहां वाहनों के लिए एक लेन बंद कर दी जाएगी। एक लेन में दिल्ली के कालिंदी कुंज से दलित प्रेरणा स्थल की ओर ट्रैफिक आता रहेगा। अंडरपास के जरिए लोग पार्क के एक- दूसरे हिस्से में जा सकेंगे। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि अंडरपास के निर्माण में करीब दो करोड़ रुपये की लागत आएगी।
अंडरपास की विशेषताएं
कालिंदी कुंज से आकर दलित प्रेरणा स्थल की ओर जाने वाली सड़क पर फर्नीचर मार्केट के पास यह अंडरपास बनाया जाएगा। यह करीब सात मीटर चौड़ा और 24.40 मीटर लंबा होगा। अधिकारियों ने बताया कि अंडरपास के जरिए पार्क में अपने वाहनों से आने वाले लोग एक से दूसरे हिस्से में आसानी से आ-जा सकेंगे।