यात्रियों के लिए की जाती है टूर पैकेज की घोषणा
आईआरसीटीसी के द्वारा समय-समय पर टूर पैकेज की घोषणा की जाती है जिसकी मदद से यात्रियों को कई खूबसूरत स्थान पर भ्रमण कराया जाता है। अगर आप भी कहीं यात्रा की प्लानिंग कर रहे हैं तो इस टूर पैकेज की मदद से आवागमन कर सकते हैं।
इस बार आईआरसीटीसी की तरफ से UTTAR BHARAT WITH RAMLALA DARSHAN (EZBG16) नामक टूर पैकेज की घोषणा की गई है।
कितने दिन का होगा यह टूर पैकेज?
बताते चलें कि यह टूर पैकेज 9 दिनों और 8 रातों का होगा। यात्रियों को 24.06.24 से लेकर 02.07.2024 तक यात्रा कराई जाएगी। यात्रियों को Economy क्लास के लिए₹ 17,900/- और Comfort क्लास के लिए ₹29,500/- का भुगतान करना होगा। आईआरसीटीसी की वेबसाइट से आसानी से टिकट की बुकिंग की जा सकती है।
किन स्थानों पर भ्रमण कराया जाएगा?
Katra: Mata Vaishnodevi Temple
Haridwar: Bharat Mata Devi Temple, Har ki Pauri to join the Ganga Aarti
Rishikesh: Ram Jhula, Triveni Ghat
Mathura: Mathura & Vrindavan
Ayodhya: Ram Janmabhoomi Temple & Sarayu River.