महंगाई के दौर में BSNL का सहारा. सभी कंपनियों ने किए प्लान महंगे, लेकिन BSNL अब भी सस्ता, 200 रुपये तक की बचत
तीनों कंपनियों के टैरिफ बढ़े
देश की तीन प्रमुख टेलिकॉम कंपनीज- रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया ने अपने मोबाइल रिचार्ज पैक महंगे कर दिए हैं। अब ग्राहकों के पास एकमात्र सस्ता विकल्प BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) बचा है।
रिलायंस जियो के प्लान की नई कीमतें
रिलायंस जियो ने अपने 75 जीबी पोस्टपेड डेटा प्लान की कीमत 449 रुपये कर दी है, जो पहले 399 रुपये थी। 84 दिन की वैलिडिटी वाले लोकप्रिय 666 रुपये अनलिमिटेड प्लान की कीमत 799 रुपये हो गई है। एनुअल रिचार्ज प्लान की कीमतें 1,559 रुपये से बढ़कर 1,899 रुपये और 2,999 रुपये से बढ़कर 3,599 रुपये हो जाएंगी।
एयरटेल के प्लान की नई कीमतें
एयरटेल ने 3 जुलाई से अपने प्रीपेड और पोस्टपेड रिचार्ज प्लान की कीमतों में 20 प्रतिशत तक की वृद्धि की है। इसकी वजह से 84 दिन की वैलिडिटी का 719 रुपये प्लान अब 859 रुपये में मिलेगा और 2 जीबी डाटा प्रतिदिन वाले रिचार्ज प्लान की कीमत 839 रुपये से बढ़कर 979 रुपये हो जाएगी।
वोडा-आइडिया के प्लान की नई कीमतें
वोडाफोन आइडिया ने भी 4 जुलाई से अपने रिचार्ज प्लान में 11 से 24 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। 28 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान की कीमत 179 रुपये से बढ़कर 199 रुपये हो गई है। 459 रुपये वाले प्लान की कीमत 509 रुपये कर दी गई है जिसमें 84 दिन की वैलिडिटी और 6जीबी डेटा मिलता है।
BSNL के प्लान अब भी सस्ते!
सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL ने फिलहाल अपने टैरिफ प्लान में कोई भी बढ़ोतरी का ऐलान नहीं किया है। 84 दिन की वैधता और 3 जीबी डाटा प्रतिदिन वाले प्लान की कीमत BSNL में 599 रुपये है। तुलना में, आइडिया में 719 रुपये, एयरटेल में 839 रुपये और जियो में 719 रुपये है। BSNL के प्लान 3 जुलाई के बाद और भी सस्ते हो जाएंगे और 84 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान पर करीब 200 रुपये तक की बचत होगी।