इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर ड्रग की तस्करी के आरोप में एक भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। कस्टमर अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि आरोपी के पास ग्रीन कलर का पदार्थ पाया गया था जिसका वजन 2400gms था।
करोड़ों की है कीमत
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि बरामद किया गया पदार्थ Marijuana है। इसकी कीमत Rs. 1.20cr है। आरोपी यूएई के शारजाह से आया था। आरोपी को NDPS Act, 1985 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में आगे की कार्यवाही जारी है।
https://x.com/AirportGenCus/status/1811273095895789863?t=oYUwoxG5bCPn98i24z2IxQ&s=08
पहले भी इस तरह के मामले आ चूक हैं सामने
यह पहली घटना नहीं है जब खाड़ी देश से सोने या ड्रग की तस्करी की कोशिश की जा रही है बल्कि इससे पहले भी ड्रग की तस्करी की कोशिश की गई है। एयरपोर्ट पर अधिकारी नए तकनीक से लैस होते हैं और तुरंत आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाता है।