रिलायंस रिटेल का जिओमार्ट अब मुंबई और नवी मुंबई के कुछ इलाकों में किराने का सामान और रोज़मर्रा की चीज़ें (FMCG) एक घंटे के अंदर आपके घर पहुंचाने के लिए तैयार है। इतना ही नहीं, कंपनी का प्लान है कि जल्द ही ये डिलीवरी सिर्फ 30-45 मिनट में होने लगे।
कैसे काम करेगी ये सर्विस?
आपको जिओमार्ट ऐप पर ‘हाइपरलोकल डिलीवरी’ सेक्शन में ये सुविधा मिलेगी। अभी तो किराने का सामान और FMCG प्रोडक्ट्स ही मिलेंगे, लेकिन जल्द ही कपड़े और इलेक्ट्रॉनिक्स की भी फटाफट डिलीवरी होगी।
जिओमार्ट की खासियत
जिओमार्ट की ये सर्विस दूसरे ऐप्स से अलग है। ज़ोमैटो का ब्लिंकिट, स्विगी इंस्टामार्ट, ज़ेप्टो जैसे ऐप्स सामान रखने के लिए अलग से गोदाम (डार्क स्टोर) इस्तेमाल करते हैं, लेकिन जिओमार्ट रिलायंस रिटेल के 18,000 से ज़्यादा स्टोर्स का इस्तेमाल करता है। इससे डिलीवरी और भी तेज़ हो जाती है।
क्या हैं कंपनी के प्लान?
अभी तो ये सर्विस कुछ ही शहरों में शुरू हुई है, लेकिन जल्द ही 1000 से ज़्यादा शहरों में जिओमार्ट की फटाफट डिलीवरी होने लगेगी। इसके लिए कंपनी अपनी टीम भी बढ़ा रही है।
पहले भी हो चुकी है कोशिश
वैसे ये जिओमार्ट का पहला एक्सपेरिमेंट नहीं है। इससे पहले जिओमार्ट एक्सप्रेस के नाम से 90 मिनट में डिलीवरी की कोशिश की गई थी, लेकिन वो बंद हो गई। अब कंपनी दोबारा इस क्षेत्र में कदम रख रही है, क्योंकि लोगों को अब तुरंत सामान चाहिए।
कैसा है मुकाबला?
जिओमार्ट की इस नई सर्विस से ब्लिंकिट, ज़ेप्टो और स्विगी इंस्टामार्ट को कड़ी टक्कर मिलने वाली है। वैसे ये तीनों कंपनियां भी अपने प्रोडक्ट्स की रेंज बढ़ा रही हैं, ताकि ग्राहकों को ज्यादा विकल्प मिल सकें। फ्लिपकार्ट भी इसी तरह की सर्विस जल्द शुरू करने वाला है, तो मुकाबला और भी दिलचस्प हो जाएगा।
कितनी बड़ी है ये इंडस्ट्री?
भारत में ये ‘क्विक कॉमर्स’ इंडस्ट्री तेजी से बढ़ रही है। 2023 में इस इंडस्ट्री ने 77% की बढ़त के साथ 2.8 बिलियन डॉलर का कारोबार किया। आगे भी इसमें काफी ग्रोथ की उम्मीद है।