यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) वर्ष 2024-25 में सबसे बड़ा दाव आवासीय परियोजना पर लगाएगा। इसे लेकर प्राधिकरण ने खाका भी तैयार कर लिया है।
महत्वपूर्ण लक्ष्य और योजनाएं
यमुना सिटी में बसावट बढ़ाने के लिए प्राधिकरण ने आवासीय और बीएचएस परियोजनाओं से 2596 करोड़, ग्रुप हाउसिंग से 1642 करोड़ रुपये राजस्व प्राप्त करने का लक्ष्य रखा है। वहीं कई योजनाओं को धरातल पर उतारने की तैयारी भी चल रही है।
प्लॉटो की ई-नीलामी नीति में बदलाव
प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि इस वर्ष के अंत तक नोएडा प्लॉटो की ई-नीलामी नीति में बदलाव होगा। यमुना प्राधिकरण ने प्लॉटों की ई-नीलामी की नीति में नया बदलाव करने का निर्णय किया है। नीलामी की प्रक्रिया अब दूसरे प्लॉट पर तभी जा पाएगी, जब पहले प्लॉट बिक जाएगा।
औद्योगिक इकाइयों का विकास
दिसंबर तक शहर में 250 से अधिक औद्योगिक इकाइयां शुरू करने का भी लक्ष्य रखा गया है। औद्योगिक सेक्टर-28, 29, 32, 33 में तेजी से कंपनियों का निर्माण कार्य चल रहा है। वीवो समेत कई कंपनियों का संचालन हो चुका है।
इंटरनेशनल एयरपोर्ट का असर
इंटरनेशनल एयरपोर्ट से विमानों की उड़ान शुरू होने के बाद प्राधिकरण क्षेत्र में औद्योगिक गतिविधियां बढ़ेंगी। प्राधिकरण ने वर्ष 2024-25 में होने वाले कार्यों के साथ उनसे होने वाली कमाई का चार्ट तैयार किया है।
आवासीय योजनाओं में मुनाफा
प्राधिकरण को सबसे ज्यादा मुनाफा आवासीय योजनाओं से होगा। बीते एक माह में प्राधिकरण ने जो भी होटल और ग्रुप हाउसिंग समेत अन्य योजना लांच की है, उनके भूखंड की कीमत 39 प्रतिशत तक ऊंची गई है।