गुरूवार को पुणे एयरपोर्ट के टर्मिनल बिल्डिंग में करीब 120 यात्रियों को फ्लाइट के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। मिली जानकारी के अनुसार Air India Express flight तकनीकी खराबी के कारण कैंसिल हो गई थी इसके बाद यात्रियों को करीब 2 घंटे से ज्यादा का इंतजार करना पड़ा।
पुणे से भुवनेश्वर जा रही थी विमान
बताते चलें कि इस मामले में यह जानकारी दी गई है कि Air India Express flight I5 320 पुणे से भुवनेश्वर जा रही थी। इस मामले में कई यात्रियों की प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें बताया गया है कि उनका यात्रा अनुभव काफी खराब रहा।
एक यात्री ने बताया कि उनका अनुभव काफी निराशाजनक रहा। यात्री ने बताया कि अभियान शाम करीब 4:00 बजे प्रस्थान करने वाली थी जिसके लिए वह 2:00 बजे है एयरपोर्ट पर पहुंच गए थे ताकि चेक इन प्रक्रिया को अच्छी तरह से पूरा किया जा सके। उन्होंने बताया कि शाम 6:00 बजे तक यात्रियों को फ्लाइट में ही बैठाया गया था और उन्हें बताया नहीं गया कि फ्लाइट में तकनीकी खराबी है।