जयपुर एयरपोर्ट पर लाखों रुपए के सोन की चोरी का मामला सामने आया है। एयरपोर्ट थाने में इस चोरी का रिपोर्ट जारी कर दिया गया है। इस मामले में यह जानकारी दी गई है कि पुणे महाराष्ट्र निवासी 41 वर्षीय पुष्कर दिनकर ने इस बात की जानकारी दी है कि वह ज्वेलरी के सौदे के लिए आए थे।
वापस जाते समय बैग चेक किया तो नहीं थे गहने
इस मामले में यह जानकारी दी गई है कि बुधवार दोपहर करीब 2 बजे वह पुणे वापस जाने वाले थे। फ्लाइट पकड़ने जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे एयरपोर्ट टी-2 पोर्च में चेकिंग के बाद उन्होंने देखा कि उनके बैग से 25 लाख रुपए के गहने नहीं थे।
दर्ज कराई शिकायत
इसके बाद उन्होंने तुरंत इसकी शिकायत पुलिस में कराई। पीड़ित का कहना है कि एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान ही उनके बैग से गहने चुराए गए हैं। उन्होंने कहा है कि इस मामले में जांच कर उन्हें न्याय मिलना चाहिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपी को तलाशने में जुट गई है।