San Francisco जा रही Air India की फ्लाइट करीब 30 घंटे लेट रही जिसके बाद इस संबंध में एयरलाइन की तरफ से बयान सामने आया है। एयरलाइन कहा है कि सभी पीड़ित यात्रियों को उनका पैसा वापस कर दिया जाएगा और फ्यूचर में यात्रा के लिए वाउचर की प्रदान किया जाएगा।
Air India ने शेयर किया लेटर
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि एयर इंडिया ने लेटर शेयर किया है। एयरलाइन ने यात्रियों से इस मामले में माफी मांगी है। एयरलाइन कहां है क्या समझा जा सकता है कि पिछले 24 घंटे काफी मुश्किल भरी रहे हैं और इस दौरान यात्रियों के धैर्य के लिए धन्यवाद दिया गया है। एयरलाइन का कहना है कि यात्रियों की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है।
बताते चलें कि 18 जुलाई को नई दिल्ली से San Francisco जाने वाली फ्लाईट AI-183 को तकनीकी खराबी के कारण Krasnoyarsk International Airport (UNKL) को डायवर्ट कर दिया गया था। शनिवार को अधिकारियों ने बताया कि फ्लाईट AI 1179 को San Francisco सुरक्षित लैंड कराया गया है।