मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में यूनियन बैंक के लॉकर से चोरी का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार इस बैंक के लॉकर से SECL के रिटायर्ड कमर्चारी की जूलरी और 20 लाख की एफडी गायब हो चुकी है। इस बैंक में SECL के रिटायर्ड कर्मचारी कमलदास पनिका का खाता है और उन्होंने अपनी बेटी के नाम का लॉकर भी ले रखा है।
बैंक के हाउस कीपर पर ही लगा चोरी का आरोप
बताते चलें कि कमलदास ने बेटी के नाम पर लिए लॉकर में 10-10 लाख की दो एफडी और कई कीमती जेवरात रखें थे। एक दिन पता चला कि लॉकर पूरा साफ़ हो चुका है। ऐसे में उन्होंने घबराकर मामला पुलिस में दर्ज करा दिया।
पुलिस ने इस मामले में बैंक के हाउस कीपर प्रकाश रावत को गिरफ्तार किया। प्रकाश को शक के आधार पर गिरफ्तार किया गया था और उसने सारी बातें बताई। उसने बताया कि फर्जी सिग्नेचर करके सारे रुपए और गहने निकाल लिए थे। उन पैसों से वह ऐश कर रहा था और दोस्तों के साथ पार्टी कर रहा था।