लोक अभियोजन के द्वारा एक मामले में जांच शुरू कर दी गई है। मामले के अनुसार एक बहरीनी नागरिक पर गलत तरीके से सोशल मीडिया के इस्तेमाल का आरोप लगा है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी पर सोशल मीडिया के जरिए हेट स्पीच फैलाने का आरोप लगा है।
रिलीजियस ग्रुप को निशाना बनाकर किया गया था पोस्ट
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि एक रिलिजियस ग्रुप को निशाना बनाकर पोस्ट किया गया था। इस कारण बहरीनी समाज को नुकसान पहुंचाने की आशंका थी। सबसे पहले यह मामला General Directorate of Anti-Corruption and Economic, and Electronic Security के Electronic Security Directorate के द्वारा फाइल किया गया था।
वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी ने गलत शब्दों का इस्तेमाल किया था। दो कभी भोजन के द्वारा आरोपी को पड़कर सात दिन तक पूछताछ की गई और बाद में उसे लोअर क्रिमिनल कोर्ट में ट्रायल के लिए भेज दिया गया। नियम के अनुसार किसी भी व्यक्ति को सोशल मीडिया पर ऐसा कंटेंट पोस्ट नहीं करना है जो ऑफेंसिव हो।