हावड़ा से मुंबई जाने वाली 12810 मुंबई मेल झारखंड के चक्रधरपुर मंडल में राजखरसवां-बड़ाबांबो स्टेशन के बीच मंगलवार तड़के 3:43 बजे मालगाड़ी से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में ट्रेन के 20 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे कई यात्री घायल हो गए हैं।
रेल परिचालन ठप, कई ट्रेनों को रद्द किया गया
दक्षिण पूर्व रेलवे के टाटानगर-चक्रधरपुर खंड पर रेल परिचालन पूरी तरह ठप हो गया है। कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि कुछ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है। रेलवे अधिकारी पटरी की मरम्मत और परिचालन बहाल करने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं।
हादसे का विवरण
मुंबई मेल सोमवार रात 11:02 बजे के बजाए दो बजकर 37 मिनट पर टाटानगर पहुंची थी और वहां से अगले स्टेशन चक्रधरपुर के लिए रवाना हुई। तीन बजकर 45 मिनट पर ट्रेन बड़ाबांबो से आगे दुर्घटनाग्रस्त हो गई। डाउन लाइन से आ रही मालगाड़ी के साथ टकराव के बाद ट्रेन के 20 डिब्बे पटरी से उतर गए और मालगाड़ी के कई डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गए।
दर्दनाक मंजर
रात के सन्नाटे में अचानक हुई इस दुर्घटना ने यात्रियों को झकझोर कर रख दिया। चीखें गूंज उठी और लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। बच्चे अपने माता-पिता से लिपटकर रो रहे थे और बुजुर्ग दर्द से कराह रहे थे।
राहत और बचाव कार्य जारी
रेलवे प्रशासन ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया। घायलों को बड़ाबांबो और चक्रधरपुर के अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है। राहत दल के लोग बोगियों में फंसे यात्रियों को निकालने का प्रयास कर रहे हैं। हावड़ा-मुंबई रेल मार्ग पूरी तरह से बाधित है और अन्य ट्रेनों को डायवर्ट किया जा रहा है।
लोको पायलट की तत्परता
लोको पायलट केवीएसएस राव, सहायक लोको पायलट ए अंसारी और गार्ड मो. रेहान ने तुरंत कंट्रोल रूम को सूचना दी। केवीएसएस राव तीन बार सर्वश्रेष्ठ ड्राइवर का पुरस्कार जीत चुके हैं।
रिलीफ ट्रेन और जांच टीम मौके पर रवाना
दुर्घटना के बाद टाटानगर और चक्रधरपुर स्टेशन से रिलीफ ट्रेन को घटनास्थल की ओर रवाना कर दिया गया है। इंजीनियरिंग विभाग की टीम दुर्घटना की जांच के लिए मौके पर पहुंच गई है। रेलवे की तरफ से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं।
हेल्पलाइन नंबर
टाटानगर: 06572290324
चक्रधरपुर: 06587238072
राउरकेला: 06612501072, 06612500244
हावड़ा: 9433357920, 03326382217