केरल के वायनाड जिले में भूस्खलन की भयावह घटना सामने आई है। इस हादसे में मुंडक्कई, चूरलमाला, अट्टामाला और नूलपुझा गांव प्रभावित हुए हैं। ऐसी आशंका जताई गई है कि इस भूस्खलन में करीब 400 लोग दबे हो सकते हैं और इसमें 23 लोगों की जान चली गई है। यह घटना मंगलवार सुबह हुई जिसकी जानकारी मिलते ही अग्निशमन विभाग और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की टीम मौके पर पहुंची।
पीड़ित लोगों के लिए दो-दो लाख रुपये मुआवजे का किया गया ऐलान
इस हाथ से में पीड़ित लोगों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से मुआवजे का ऐलान किया गया है। मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से 2-2 लाख रुपये और घायलों के परिजनों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे। पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, ‘वायनाड के कुछ हिस्सों में भूस्खलन से व्यथित हूं. मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है और घायलों के लिए प्रार्थना करता हूं. प्रभावित लोगों की सहायता के लिए बचाव अभियान अभी चल रहा है. केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से बात की और मौजूदा स्थिति के मद्देनजर केंद्र से हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया.’
आपातकालीन सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 9656938689 और 8086010833 जारी किया गया है। मदद के लिए इन नंबर पर तुरंत संपर्क करें।