बांग्लादेश में चल रहे छात्र आंदोलन के मध्य नजर सबसे बड़ी खबर तब बन गई जब बांग्लादेश के प्रधानमंत्री शेख हसीना ने बांग्लादेश छोड़कर भारत में शरण ले लिए हैं. शुरुआती जानकारी में यह पता लगा कि बांग्लादेश से शेख हसीना पूर्वोत्तर राज्य के त्रिपुरा की राजधानी अगरतला पहुंची.
अगरतला पहुंचने के बाद उन्हें वहां से भारतीय वायु सेवा के द्वारा हिंडन एयरपोर्ट गाजियाबाद लाया गया है. मौजूदा समय प्राप्त जानकारी के अनुसार बांग्लादेश के प्रधानमंत्री शेख हसीना को हिंडन एयरपोर्ट से नई दिल्ली के सेफ हाउस में मूव कर दिया गया है ताकि उनके सुरक्षा को किसी भी प्रकार से खतरा न हो.
हालात सामान्य होने तक या कुछ दिनों तक के लिए शेख हसीना यही आराम करेंगे.
इस बीच भारत बांग्लादेश बॉर्डर पर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के तरफ से भारी संख्या में तैनाती और सुरक्षा के पूर्ण इंतजाम किए गए हैं. खबर लिखे जाने तक सिलीगुड़ी और पूर्वोत्तर राज्यों के सटे इलाकों में बीएसएफ की अपनी निगरानी चालू कर दी गई है.
लगातार चल रहे छात्र आंदोलन हिंसक होने के बाद लगभग 300 से ज्यादा लोगों की जान अब तक इसमें जा चुके हैं. भारतीय दूतावास भारतीय प्रवासियों को सतर्क रहने के लिए इस आंदोलन के शुरुआत में ही नोटिस जारी कर चुका था.
कई जगह से भारतीय प्रवासियों को वापस लाने की व्यवस्था भी दूतावास ने की थी जिसके जरिए भारी मात्रा में भारतीय नागरिकों की देश वापसी हो पाई थी.