डीएचए का बड़ा बयान जारी
Dubai health authority ने 5 जनवरी को क्वॉरेंटाइन के लिए नया नियम लागू किया है।
इस नियम में कहा गया है कि अब कुछ लोगों को कुछ परिस्थिति में सिर्फ 10 दिन के लिए ही क्वॉरेंटाइन किया जाएगा। बता दें कि पहले 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन किया जाता था।
सिर्फ 10 दिन के लिए किया जाएगा क्वॉरेंटाइन
बुखार की दवा लिए बिना ही अगर आपमें कोरोना के लक्षण खत्म हो रहे हैं तो आपको सिर्फ 10 दिन के लिए quarantine किया जाएगा।
कोरोना पॉजिटिव आने के बाद भी अगर आप में सिम्टम्स नहीं दिख रहे हैं तो आपको सिर्फ 10 दिन के लिए quarantine किया जाएगा।
Corona मरीज के संक्रमण में आने के बाद भी अगर आपने लक्षण ना दिखे तो आपको सिर्फ 10 दिन के लिए quarantine किया जाएगा।
दो बार corona नेगेटिव टेस्ट आना जरूरी
वहीं हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के लिए आप को दो बार corona नेगेटिव टेस्ट आना जरूरी है। बुखार की दवा लिए बिना ही आपको 3 दिन तक फीवर नहीं होना चाहिए तभी आप को हॉस्पिटल से छुट्टी दी जाएगी।
कोरोना के लक्षण दिखे तो फिर से चेकअप कराना अनिवार्य
जिन लोगों को respiratory problems है उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद 7 दिन तक सेल्फ आइसोलेशन में रहना होगा। ऐसे में अगर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के 2 सप्ताह तक फिर से अगर कोरोना के लक्षण दिखे तो फिर से चेकअप कराना अनिवार्य होगा।