Suzlon Sebi Action: भारतीय बाजार नियामक सेबी ने सुजलॉन एनर्जी के स्टॉक को एडिशनल सर्विलांस मेजर्स के अंदर रख दिया है. आम निवेशकों के लिए यह काफी बड़ा झटका है लेकिन अगर इसे पूरी तरीके से समझेंगे तो शायद यह समझ में आएगा कि यह बहुत बड़ा झटका नहीं बल्कि आपको आने वाले झटके से बचने के लिए उठाया हुआ कदम है।
महज एक साल में लगभग चार गुना कर चुके निवेशकों के पैसे को सुजलॉन के शेयर आज हर किसी के चर्चा के विषय हैं। विंड टरबाइन क्षेत्र में काम करने वाली या कंपनी जहां 2023 में ₹20 के इर्द-गिर्द कारोबार कर रही थी वहीं 13 अगस्त को इसने 84 रुपए का आंकड़ा अभी छू लिया।
भारतीय नियामक बाजार शेयर के लगातार जम होने के बाद से एडिशनल सर्विलांस मेजर लेवल 1 लागू कर दिए हैं जिसमें किसी कंपनी के शेयर को नियामक अपने कटघरे में रखती है और उसे जाती है तथा परखती है ताकि किसी प्रकार से आम निवेशकों का नुकसान ना हो जाए।
ऐसा कई बार होता है कि किसी भी कंपनी के शेयर को मैनिपुलेट करके लगातार अच्छी गति दी जाती है जिससे आम निवेशक उसमें कूद पड़ते हैं और अंततः भारी मात्रा में अपना पैसा खो देते हैं। आज से अगर आप इस शेयर की ट्रेडिंग करते हैं तो आपको सेबी के मैसेज दिखाई देंगे जिसमें ब्रोकरेज हाउस के प्लेटफार्म पर यह खरीदने से पहले पॉप-अप होगा कि कंपनी के Share सेबी के असम लेवल 1 सर्विलांस में है।
सुजलॉन के शेयर टारगेट और एक्सपर्ट क्या कह रहे हैं ?
कई एक्सपर्ट ने इस शॉर्ट टर्म के लिए ₹90 और ₹100 के टारगेट के लिए खरीदने के लिए कहा है तो कई एक्सपर्ट ने इसे 120 और 140 रुपए के टारगेट के लिए खरीदने के लिए कहा है। कंपनी कर्ज मुक्त हो चुकी है और लगातार कई जगह से नए-नए कॉन्ट्रैक्ट हासिल कर चुकी है जिसके वजह से कंपनी के शेयर में अच्छी खासी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।