Flipkart Big Billion Days में ग्राहकों के लिए कई तरह के डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। इसीलिए ग्राहकों को काफी कम कीमत में नया इलेक्ट्रॉनिक्स दिया जाएगा। MacBook Air M2 पर बंपर डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। यहां पर मैकबुक ग्राहकों को 65 हज़ार से भी कम कीमत में प्रदान किया जाएगा। वहीं MacBook Air M1 भी ग्राहकों के लिए Rs 62,999 में उपल्ब्ध होगा।
मैकबुक पर मिल रहा है डिस्काउंट
MacBook Air M2 को फ्लिपकार्ट पर अभी फिलहाल Rs 95,900 में लिस्ट किया गया है। सेल में इस लैपटॉप को ₹30000 की डिस्काउंट के साथ Rs 64,999 में दिया जाएगा। सेल ऑफर में ग्राहकों को बैंक डिस्काउंट ऑफर भी मिलते हैं जिसमें उन्हें काफी कम कीमत में लैपटॉप मिल सकता है।
यह लैपटॉप 18 घंटे का बैकअप भी प्रदान करता है। इस लैपटॉप में M13-inch Retina display M2 chip, 8-core GPU 8GB मेमोरी के साथ 256GB की एसएसडी स्टोरेज भी दी गई है। यानी कि अगर आप नया लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो सेल k दौरान आसानी से खरीद सकते हैं।