इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी के आरोप में एक यात्री को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के पास भारी मात्रा में सोना बरामद किया गया है जो वह सऊदी से लेकर आया था। बरामद किए गए सोने की कीमत करोड़ों में है।
सऊदी से आया था आरोपी
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि आरोपी सऊदी के Dammam से दिल्ली से आया था। आरोपी के पास दो गोल्ड बार बरामद किया गया है। बरामद किए गए सोने का वजन 200 grams है। आरोपी ने बड़े ही शातिर तरीके से सोने की तस्करी की कोशिश की थी। आरोपी ने मोबाईल के बैटरी स्लॉट के अंदर सोने को छिपा रखा था। अधिकारियों के द्वारा इस मामले में जांच जारी है।
नई तकनीक से इलाज रहते हैं एयरपोर्ट अधिकारी
इस बात की जानकारी दी गई है कि एयरपोर्ट अधिकारी नई तकनीक से लैस रहते हैं और आरोपी कितना भी सोना छिपाकर तस्करी की कोशिश करें उन्हें गिरफ्तार कर लेते हैं। नई तकनीक से सोने का पता आसानी से लगाया जा सकता है।
https://x.com/AirportGenCus/status/1840613180029980804?t=-dleA8J4zFNn1s7cF30IFA&s=08